Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bangladesh Cricket Board forced to change world cup jersey design-बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विवाद के बाद जर्सी बदली - Sabguru News
होम Sports Cricket बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विवाद के बाद जर्सी बदली

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विवाद के बाद जर्सी बदली

0
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विवाद के बाद जर्सी बदली

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सी को लेकर मचे बवाल के बाद जर्सी में बदलाव कर दिए हैं।

बोर्ड ने आगामी विश्व कप से और आयरलैंड तथा वेस्टइंडीज से खिलाफ त्रिकोणीय शृखंला से पहले हरे रंग की नई जर्सी जारी की थी लेकिन प्रशंसकों और मीडिया की कड़ी आलोचना और नाराज़गी के बाद बोर्ड के निदेशक निजामुद्दीन चौधरी ने जर्सी में बदलाव का आश्वासन दिया था।

बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि बांग्लादेश किक्रेट की घरेलू जर्सी में बदलाव किया जाएगा। अभी जर्सी में लाल रंग के अंश नहीं है लेकिन नई जर्सी में लाल रंग मौजूद होगा।

विश्व कप में दरअसल बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की जर्सी का रंग भी पूरी तरह से हरा है। सोमवार को बांग्लादेश टीम के घरेलू और विदेशी मुकाबलों के लिए जर्सी जारी की गई थी लेकिन घरेलू जर्सी पूरी तरह से हरी थी जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी जैसी लग रही थी।

बांग्लादेश 1971 तक पाकिस्तान का हिस्सा था। जर्सी में कोई लाल रंग नहीं था। बंगलादेश के राष्ट्रीय ध्वज में हरा और लाल रंग है जो मिटटी और सूरज का प्रतीक है। जर्सी को लेकर मचे बवाल के बाद मंगलवार को नई जर्सी जारी की गई जिसमें मध्य में लाल रंग की पट्टी मौजूद हैं और इस पर बांग्लादेश लिखा है।

टीम 5 मई से इंग्लैंड में आयरलैंड और विंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय शृखंला खेलेगी। विश्व कप में उनका पहला मुकाबला 2 जून को ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होगा।