Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Home Ministry started Helpline number 1938 for Phonite Cyclone - गृह मंत्रालय ने फोनी चक्रवात के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1938 शुरू किया - Sabguru News
होम Delhi गृह मंत्रालय ने फोनी चक्रवात के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1938 शुरू किया

गृह मंत्रालय ने फोनी चक्रवात के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1938 शुरू किया

0
गृह मंत्रालय ने फोनी चक्रवात के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1938 शुरू किया
nisarga cyclone
Home Ministry started Helpline number 1938 for Phonite Cyclone
Home Ministry started Helpline number 1938 for Phonite Cyclone

नयी दिल्ली । ओड़िशा में आये भयंकर चक्रवाती तूफान फोनी से संबंधित जानकारी के लिए गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नम्बर 1938 शुरू किया है।

गृह मंत्रालय के अनुसार इस हेल्पलाइन पर चक्रवाती तूफान से संबंधित घटनाक्रम की जानकारी हासिल की जा सकती है। विभिन्न मंत्रालयों ने भी तूफान के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाये हैं जहां से तूफान से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

‘फोनी’ लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुक्रवार सुबह ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में पहुंच गया जिसके बाद से पुरी तथा अन्य तटीय इलाकों में बारिश हो रही है तथा तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के कारण भारी नुकसान होने की खबर है। राज्य के 14 जिलों के करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फोनी के कारण पुरी और भुवनेश्वर के आस पास संचार तथा बिजली सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

राजधानी भुवनेवर में भी फोनी के कहर से सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों का नुकसान हुआ। यहां भी बिजली, संचार तथा यातायात समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित रहीं। नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज और हेलिकॉप्टरों ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। नौसेना के विमान तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उडान भरने काे तैयार हैं।