नई दिल्ली। लोक सभा चुनावों के बीच दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए इसके गांधीनगर सीट से विधायक अनिल बाजपेयी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
आप विधायक यहां दिल्ली भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और भाजपा के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के 14 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने के बाजपेयी के दावे को साफ नकारते हुए उनकी तीखी आलोचना की थी।
गोयल के दावे पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि गोयल साहब, इस आशय की डील कहां हुई है? आप कितना भुगतान कर रहे हैं? वे कितनी मांग कर रहे हैं?
आप विधायक का पार्टी से इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं। बाजपेयी दिल्ली की गांधीनगर विधान सभा सीट से विधायक थे।