अजमेर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देश में रविवार को होने वाली नेशनल एलीजीबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा राजस्थान में अजमेर सहित छह शहरों में आयोजित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार देश के 154 शहरों में आयोजित होने वाली नीट परीक्षा राज्य के अजमेर सहित बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक ही पारी में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय दो बजे से डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के निर्देश जारी किए गए है ताकि परीक्षार्थी की आसानी से जांच की जाकर उसे परीक्षा केंद्र में भेजा जा सके।
सूत्रों के अनुसार परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। परीक्षार्थी पर परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड लागू रहेगा जिसके तहत आधी बाजू के हलके कपड़ों के साथ चप्पल पहननी पड़ेगी। परीक्षा आयोजन एजेंसी ने परीक्षार्थियों के साथ कई चीजें परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाने की पाबंदी भी लगाई है।
गौरतलब है कि परीक्षा भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान (वनस्पति एवं प्राणी विज्ञान) के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ आयोजित होगी। यह परीक्षा मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है जो कि ‘नीट’ के नाम से अपनी पहचान रखती है।
फोनी तूफान के कारण ओडिशा में नीट की परीक्षा स्थगित
चक्रवाती तूफान फोनी के कारण हुई तबाही के चलते मेडिकल काॅलेजों में दाखिले के लिए रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) ओडिशा में स्थगित कर दी गयी है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा के सचिव आर सुब्रहमण्यम ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है। ओडिशा में नीट की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि तूफान के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा भी भुवनेश्वर केन्द्र पर नहीं होगी और इस परीक्षा को बाद में किसी और दिन कराया जाएगा।