जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण में छह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सांसद रामचरण बोहरा एवं कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने आज यहां रोड शो किया।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बोहरा ने सुबह गोविंद देवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उनके रोड शो में शामिल हुई। इसके अलावा पार्टी के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इसी तरह खंडेलवाल ने भी शहर में रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे, राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित पार्टी के कई नेता रोड शो में शामिल हुए।
रोड शो चांदपोल बाजार के पास दीनानाथजी की गली से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी चौकीदार चोर के नारे लगाए।
शहर में दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों का रोड शो होने से भीड़ भाड़ वाले शहर परकोटे में रौनक बढ़ गई। हालांकि इस दौरान यातायात अवरुद्ध होने से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी तरह जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भी झोटवाड़ा क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत सहित कई नेता उनके रोड शो में शामिल हुए।