Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : voting for 12 seats in second phase on Monday in rajasthan-राजस्थान : दूसरे चरण में बारह सीटों पर सोमवार को मतदान - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान : दूसरे चरण में बारह सीटों पर सोमवार को मतदान

राजस्थान : दूसरे चरण में बारह सीटों पर सोमवार को मतदान

0
राजस्थान :  दूसरे चरण में बारह सीटों पर सोमवार को मतदान

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बारह सीटों के लिए सोमवार सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जिसमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य राजनीतिक दलों तथा निर्दलीयों सहित 134 उम्मीदवार अपने चुनावी किस्मत आजमाएंगे।

इन प्रत्याशियों में सोलह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इन सीटों पर जयपुर में सर्वाधिक 24 और करौली-धौलपुर में सबसे कम पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण की इन सीटों पर कांग्रेस के बारह, भाजपा के ग्यारह, बहुजन समाज पार्टी के दस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का एक एवं अन्य दलों के प्रत्याशी तथा 68 निर्दलीयों सहित कुल 134 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इनमें दो केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसद, पांच पूर्व सांसद, दो विधायक, एक पूर्व विधायक एवं एक पूर्व महापौर सहित कुल की चुनाव प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनके अलावा एक पूर्व सांसद की बहु एवं एक विधायक की पत्नी के चुनाव मैदान में होने से उनकी भी चुनाव प्रतिष्ठा दांव पर है।

दूसरे चरण में बीकानेर (सुरक्षित) सीट पर भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री अुर्जन राम मेघवाल एवं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, जयपुर ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं कांग्रेस उम्मीदवार विधायक कृष्ण पूनिया, जयपुर में भाजपा प्रत्याशी सांसद रामचरण बोहरा और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, श्रीगंगानगर में सांसद निहालचंद मेघवाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद भरत मेघवाल, चूरु में भाजपा के सांसद राहुल कस्वां और कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया, झुंझुनूं में भाजपा उम्मीदवार विधायक नरेंद्र खींचड़ और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रवण कुमार, अलवर में पूर्व सांसद दिवंगत बाबा चांदनाथ के उत्तराधिकारी बाबा बालकनाथ भाजपा प्रत्याशी जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार है।

इसी तरह भरतपुर में भाजपा की प्रत्याशी पूर्व सांसद गंगाराम की पुत्रवधु रंजीता कुमारी और कांग्रेस का अभिजीत कुमार जाटव तथा करौली-धौलपुर में भाजपा के सांसद मनोज राजौरिया तथा कांग्रेस के संजय जाटव, नागौर में भाजपा समर्थित रालोपा के हनुमान बेनीवाल राजग उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे है जबकि पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

इसी तरह दौसा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा और कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा कांग्रेस उम्मीदवार तथा दो बार विधायक रही अंजु धानका निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार सीकर में माकपा के अमराराम चुनाव लड़ रहे हैं जबकि दस सीटों पर बसपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

इन बारह सीटों पर दो करोड़ 30 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 21 लाख 45 हजार से अधिक पुरुष तथा एक करोड़ नौ लाख 22 हजार से अधिक महिला शामिल है। इस बार करीब सात लाख नए मतदाता भी शामिल है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें सर्वाधिक जयपुर संसदीय सीट पर 21 लाख 25 हजार 718 एवं सबसे कम दौसा में 17 लाख 26 हजार 376 मतदाता है।