सोनीपत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राईक से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एंड कंपनी का नूर उड़ गया था।
यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में सीमा पर जवानों के साथ बर्बरता होती थी, तो वो बस बातचीत करते थे लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना ही है, जो पाकिस्तान से आने वाली हर गोली का मुंहतोड़ जवाब गोले से दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक से एक ओर सेना के शौर्य से देश के नागरिकों का गुस्सा और पीड़ा शांत हुई थी तो दूसरी ओर कांग्रेसी कर रहे थे कि उनके साथ बातचीत की जानी चाहिए। शाह ने कहा कि अगर बातचीत करनी है तो राहुल गांधी करे। भाजपा सरकार तो ईंट का जवाब पत्थर से देगी और देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा करेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस के सहयोगी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए। आज राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें कि मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और ऐसा नहीं होने देंगे।
शाह ने छुट्टियों में कांग्रेस अध्यक्ष के विदेश जाने पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मोदी ने 14 साल मुख्यमंत्री और 5 साल प्रधानमंत्री रहते छुट्टी नहीं ली और दूसरी ओर एक मां देश में पारा बढ़ते ही अपने बिटवा को ढूंढती है, युवा है आखिर उसे भी छुट्टी चाहिए।
शाह ने हरियाणा के संदर्भ में दावा किया कि भाजपा ने प्रदेश में जनता का थ्री डी (दामाद, दरबारी और डीलर) से पिंड छुड़ाया है और कहा कि हरियाणा ने सालों हुड्डा-चौटाला राज भुगता है, जिसमें भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने हरियाणा की छवि को बदनाम करने का काम किया।
चौटाला परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दादा-पोते से आगे किसी की योग्यता काम नहीं आती। जैसे ही पोता वोट डालने का अधिकार पाता है, वैसे ही उसे टिकट दे दिया जाता है। उन्होंने लोगों से पूछा क्या ऐसी परिवारवादी पार्टी हरियाणा का भला करा सकती है।