झज्जर/चंडीगढ़। रोहतक लोकसभा से जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने बादली हलके के कई गांवों का दौरा कर किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने लाड़ले का जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदीप देशवाल ने कहा कि बादली की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसका कर्ज वह समय आने पर जरूर चुकाएंगे।
जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने बादली हलके के गांव बुपनिया, गोयला कलां, पेलपा, बामड़ोला, बाढ़सा, याकूबपुर, ककड़ोला, खेड़ी जट्ट समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। गांवों में जनसभाओं के दौरान प्रदीप देशवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। दोनों ही पार्टियां झूठे वायदे करके जनता की वोट हथियाने का काम किया है।
भाजपा व कांग्रेस शासनकाल में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं रहा है। रोजाना चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं होती रही और सरकार में बैठी भाजपा व कांग्रेस पार्टी इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल रही। अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, मगर पुलिस प्रशासन उन्हें पकडऩे में नाकाम साबित हो रहा है।
देशवाल ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी जैसा काला कानून बनाकर प्रदेश के व्यापारियों को लूटने का काम किया है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि व्यापारियों का भाजपा सरकार से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है तथा वे अब जननायक जनता पार्टी को वोट देने का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जजपा की सरकार आने पर व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्हें कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से आयोग का गठन होगा। वहीं प्रदेश में व्यापार बढ़ाने के लिए कई तरह के उद्योग-धंधे स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी की ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। इसका जीता जागता उदाहरण सबके समक्ष है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि मैं किसान घराने से हूं और जजपा पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। जजपा प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने कहा कि प्रदेश में करों को तर्कसंगत बनाया जाएगा तथा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाया जाएगा।
प्रदेश में जजपा की सरकार बनने पर लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा महिला सुरक्षा, किसान को उपज के पूरे दाम, युवाओं को रोजगार आदि ऐसे मुद्दे हैं जिससे सभी वर्गों को राहत प्रदान की जाएगी। प्रदीप देशवाल ने सभी व्यापारियों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक जजपा के समर्थन में वोट डालें ताकि एक खुशहाल देश व प्रदेश का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान राकेश जाखड़, आप के जिला प्रधान वीरेंद्र डागर, मामन ठेकेदार, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र बामड़ोला, अजय गुलिया, संजय कबलाना, मनोज पांचाल, जिला प्रेस प्रवक्ता प्रीतम कुकड़ोला, रामचंद्र हसनपुर, कृष्ण सिलाना, दयानंद चांदपुर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।