Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bikaner 532th foundation day 2019-बीकानेर का स्थापना दिवस : पतंगबाजी में मशगूल रहे शहरवासी - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner बीकानेर का स्थापना दिवस : पतंगबाजी में मशगूल रहे शहरवासी

बीकानेर का स्थापना दिवस : पतंगबाजी में मशगूल रहे शहरवासी

0
बीकानेर का स्थापना दिवस : पतंगबाजी में मशगूल रहे शहरवासी

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर शहर के 532वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को अलसवेरे से ही मकानों की छतों पर डीजे पर बॉलीवुड, राजस्थानी, मारवाड़ी गीतों के साथ पतंगबाजी का दौर दिन भर तेज धूप एवं गर्मी के बावजूद जारी रहा।

शहरवासियों ने दिनभर छतों पर ‘बोई काट्या है’ का शोर जमकर किया। न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, बालिकाओं ने भी पतंग उड़ाने का लुत्फ लिया। इस दौरान घरों में गैंहू का खीचड़ा, इमली से बनी इम्लाणी करके मटकी का पूजन महिलाओं ने किया और फिर प्रसाद के रुप में खीचड़ा खाया और गर्मी में लू से बचने के लिए इम्लाणी पी। दिनभर आकाश पतंगों के कारण रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा था।

शहर के हृदयस्थल कोटगेट, महात्मा गांधी रोड़ पर इस दौरान अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई दिया, एक तरह से सन्नाटा सा पसरा रहा। लोग स्थापना दिवस की खुशी के मौके पर छतों पर पतंगे जो उड़ा रहे थे। पतंगबाजी के साथ कटी पतंगों को लूटने वालों का उत्साह भी चरम पर रहा।