जुबा। दक्षिण सूडान के लोल क्षेत्र में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
युवा और संस्कृति मामलों तथा सूचना मंत्री माइकल माथोक ने बताया कि इस आग की चपेट में आकर 138 मकान नष्ट हो गए और लगभग 10 हजार मवेशी जल कर मारे गए। आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने जल्दी ही पांच गांवाें को अपनी चपेट में ले लिया था।
उन्होेेेंने बताया कि आग की चपेट में आकर 31 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस बीच, राष्ट्रपति सल्वा किर के प्रवक्ता एटने वेक एटने ने राष्ट्रपति की ओर से जारी शोक संदेश में पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और इस घटना को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।