भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से दिए गए स्वच्छता संबंधित आकड़ों को फर्जी बताते हुए आज कहा कि खुले में शौच मुक्त घोषित (ओडीएफ) मध्यप्रदेश और राजस्थान में अब भी 44 फीसदी लोग खुले में शौच कर रहे हैं।
सिंह ने आज अपने ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित मध्यप्रदेश व राजस्थान के 44 फीसदी लोग अब भी खुले में शौच कर रहे हैं। मोदी सरकार के हर आँकड़े और दावे फ़र्ज़ी ही क्यों होते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे भारत को स्वच्छ करने वाले थे, लेकिन आज हक़ीक़त ये है कि दुनिया के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में 9 भारत के हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सड़क पर झाड़ू मारने तक नहीं होती। हवा भी स्वच्छ होनी चाहिए और पानी भी। केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के लिए पर्यावरण के नियम क्यों हवा में उड़ा दिए। उन्होंने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।