Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bangladesh beat West Indies by 8 wickets in tri-series - बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को त्रिकोणीय सीरीज़ में 8 विकेट से हराया - Sabguru News
होम Sports Cricket बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को त्रिकोणीय सीरीज़ में 8 विकेट से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को त्रिकोणीय सीरीज़ में 8 विकेट से हराया

0
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को त्रिकोणीय सीरीज़ में 8 विकेट से हराया
Bangladesh beat West Indies by 8 wickets in Irish tri-series
Bangladesh beat West Indies by 8 wickets in Irish tri-series
Bangladesh beat West Indies by 8 wickets in Irish tri-series

डबलिन। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों की मदद से वेस्टइंडीज़ को यहां त्रिकोणीय सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर दिया है।

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 261 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया। टीम के लिये हालांकि ओपनर शाई होप( 100 रन) और रोस्टन चेज़ (51 रन) ही बड़ी पारियां खेल सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 45 ओवर में दो विकेट पर 264 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तमीम ने 116 गेंदों की पारी में सात चौके लगाकर 80 रन, सौम्य ने 68 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के लगाकर 73 रन और शाकिब ने 61 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 61 रन की पारियां खेलीं। मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 32 रन बनाये।

वेस्टइंडीज़ की गेंदबाज़ी काफी लचर रही जिसके कारण से उसे हार झेलनी पड़ी। टीम के लिये शैनन गैबरिएल को 58 रन और रोस्टन चेज़ को 51 रन पर एक-एक विकेट मिला। मध्यम तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कोट्रेल सात ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।

आयरलैंड के खिलाफ 196 रन की बड़ी जीत के बाद विंडीज़ पटरी से उतर गयी और ओपनर होप हालांकि एक बार फिर शतकीय पारी के साथ मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 132 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाये जबकि चेज़ ने 62 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाये।