जयपुर। वेलोसिटी ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन और शैफाली वर्मा 34 तथा डेनियल व्हाइट 46 की बेहतरीन पारियों से ट्रेलब्लेजर्स को महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बुधवार को 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।
वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को छह विकेट पर 112 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में सात विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम दो विकेट पर 111 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन उसने इसी स्कोर पर पांच विकेट गंवाए और उसका स्कोर एक झटके में सात विकेट पर 111 रन हो गया।
सुश्री प्रधान ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच समाप्त कर दिया। शैफाली ने 31 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि व्हाइट ने 35 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान मिताली राज ने 22 गेंदों पर 17 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 14 रन पर चार विकेट झटके।
इससे पहले पिछले मुकाबले मेें ट्रेलब्लेजर्स की ओर से 90 रन की शानदार पारी खेलने वाली कप्तान स्मृति मंधाना इस बार 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गई। ओपनर सूजी बेट्स ने 22 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 26 रन बनाए।
हरलीन देओल ने 40 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन और दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों में दो चौकों के सहारे 16 रन बनाये। वेलोसिटी की ओर से भारतीय गेंदबाज़ एकता बिष्ट ने 13 रन पर दो विकेट, एमेलिया केर ने 21 रन पर दो विकेट, शिखा पांडे ने 18 रन पर एक विकेट और प्रधान ने 14 रन पर एक विकेट लिए।