बीकानेर | राजस्थान में बीकानेर के जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने पर मतदानकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गौतम ने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी रमेश सिहाडिय़ा, एपीओ प्रथम अमित कुमार मीणा व पीओ द्वितीय मागे राम तथा पीओ तृतीय रतनसिंह को मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने पर नोटिस जारी किया है। गौतम ने नोटिस में कहा है कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए छह मई को हुए मतदान के दौरान बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 173 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल जब मतदान हेतु उपस्थित हुए तो उनके साथ एक पुलिस कर्मी एवं अन्य एक व्यक्ति भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित था एवं उस अन्य व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन भी था, जिससे उसके लाइव वीडियो क्लिप बनाई गई, यह टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित हुई।
गौतम ने कहा कि निर्वाचन संचालन निमय 1961 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानानुसार मतदान केन्द्र पर मतदाता के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र पर प्रवेश नहीं कर सकता, जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे सके। इस बारे में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई थी और पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका भी दी गई थी, जिसमें निर्देशों की जानकारी थी।
नोटिस में कहा है कि इस तरह से मतदान कर्मियों द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों को मतदान केन्द्र में प्रवेश होने देने के कारण निर्वाचन नियमों की अवहेलना की गई है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं अकर्मण्याता को दर्शाता है। उन्होंने उक्त कार्मिकों से तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब नहीं देने की स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही जायेगी।