Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tata Harrier Detail | टाटा की नयी शानदार कार Harrier देगी दूसरी कारो को टक्कर - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Tata Harrier Detail | टाटा की नयी शानदार कार Harrier देगी दूसरी कारो को टक्कर

Tata Harrier Detail | टाटा की नयी शानदार कार Harrier देगी दूसरी कारो को टक्कर

0
Tata Harrier Detail  | टाटा की नयी शानदार कार Harrier देगी दूसरी कारो को टक्कर

SABGURU NEWS: आज इस वीडियो में हम आपको एक ऐसी SUV के बारे में बताएंगे जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था।  इस कार का नाम हैं Tata Harrier, एक बात तो पक्की हैं अगर आपकी नज़र इस गाड़ी पर पड़ गयी तो नजर एक बार में हटने वाली नहीं हैं। Harrier की स्टाइलिंग दूसरी कारो से जरा हटकर हैं. CONCEPT H5 पर बेस Harrier उतनी शानदार ना लगे जितनी CONCEPT लगी थी लेकिन Harrier में इंट्रेस्टिंग एलिमेंट जरूर हैं। चलिए अब हम आपको इस कार के बारे में कुछ शानदार बातें बताते हैं-

टाटा हैरियर की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm और ऊंचाई 1706 mm है। हैरियर का वीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है।  Harrier कार में आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं।

इंजन: यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अभी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।

टाटा हैरियर स्पेसिफिकेशन

→ डिस्पलेसमेंट  – 1956 CC

→ पावर – 138 bhp@3750 rpm

→ टॉर्क – 350 Nm@1750 rpm

→ माइलेज – 15 Kmpl

→ ट्रांसमिशन  – Manual

→ ड्राइव ट्रेन – FWD

→ Number of Gears – 6

→ Number of Cylinders – 4

→ फ्यूल टैंक कपैसिटी – 50.0

→ व्हील टाइप – Alloy

→ फ्रंट टायर साइज़ – 235/65 R17

इस एसयूवी में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स और टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी दिया गया है। इंटीरियर ऑल ब्लैक है और एयरक्राफ्ट इंस्पायर्ड हैंडब्रेक दिया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसें डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं और हेडलैंप्स बंपर के बिल्कुल पास हैं ऊपर की तरफ है।