नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाैती देते हुए कहा कि अगर वे अपनी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लिना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने के मामले में उनका हाथ होने संबंधी आरोपों को सिद्ध कर दें तो वह सरेआम फांसी लगा लेंगे।
गंभीर ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरवाल और आप को चुनौती नंबर तीन। अगर वह साबित कर दें कि पर्चा मामले में मेरा कोई हाथ है तो मैं सरेआम फांसी लगा लूंगा, अन्यथा अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। स्वीकार?
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मार्लिना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में गंभीर पर अपने संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ ‘अश्लील तथा आपत्तिजनक’ टिप्पणी वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।
इससे पहले गंभीर ने केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी को नोटिस भेजकर इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने और उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने को कहा है।
आतिशी ने आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मुलाकात की और इस संबंध में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की।