गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का खाता नहीं खुलेगा।
यादव ने शनिवार को गोरखपुर जिले में पिपराइच विधान सभा के जीतपुर बाजार में गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में जनता त्रस्त है। इस चुनाव के छठे चरण में होने वाले मतदान में भाजपा का खाता खुलने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाने वालों से उत्तर प्रदेश स्वच्छ और मुक्त होना चाहता है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में बडे पैमाने पर धांधली हुयी है। उत्तर प्रदेश का किसान आतंकवाद से नहीं बलिक जानवरों के आतंक से परेशान है। उसे अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए चौकीदारी करनी पड़ रही है।
यादव ने कहा कि भाजपा -झूठ और नफरत की नींव पर खडी है जिसकी जडों को गठबंधन हिला रहा है। अब तक हुए पांच चरण के चुनाव में महागठबंधन की आंधी चल रही है। भाजपा के नेताओं को भी यह अहसास हो चुका है कि उनके दिन लदने वाले हैं। उन्होंने कहा कि छठे और अंतिम सातवें चरण में होने वाले मतदान में जनता महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने जा रही है। सपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यहां ठोंकने वाले बाबा रहते है। उन्होंने शिक्षा मित्रों से सवाल किया कि बताओं कि आप लोगों के साथ क्या किया।