नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के नेता एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं 130 करोड़ भारतीयों को कथित रूप से ‘काले अंग्रेज़’ कहे जाने की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि कांग्रेस को सोनिया गांधी, एंडरसन, क्वात्रोच्ची, क्रिश्चेन मिशेल के रंग पसंद हैं जाे 23 मई को उसके ज़ेहन से उतर जाएगा।
भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रोज़ अनर्गल बोलने वाले कांग्रेस नेता सिद्धू अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के 1984 के सिखों के सामूहिक संहार के बारे में विवादित बयान पर चुप रहे और उसी 1984 के दंगों में शामिल रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की गोद में बैठ कर आज बदज़ुबानी कर रहे हैं। उन्होंने मोदी और हिन्दुस्तानियों को काले अंग्रेज कहा है।
डॉ. पात्रा ने कहा, “मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ, दिल वाले हैं। मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ हिन्दुस्तान के रखवाले हैं। मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ हिन्दुस्तान को चाहने वाले हैं।” उन्होंने कहा कि सिद्धू ने सारे देशवासियों का अपमान किया है। कांग्रेस अपने ‘इटैलियन रंग’ पर गुमान ना करे। 23 तारीख को मतगणना वाले दिन उसका यह इटैलियन रंग उतर जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिद्धू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कप्तान मानते हैं और अब उन्हें हिन्दुस्तानी काले अंग्रेज नज़र आने लगे हैं। यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। इनको श्रीमती सोनिया गांधी, वारेन एंडरसन, ओतावियो क्वात्रोच्ची, क्रिश्चेन मिशेल का रंग सही लगता है और मोदी काले अंग्रेज लगते हैं। जनता सब देख रही है और इसका जवाब वही देगी।
सिद्धू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘नयी नवेली दुल्हन’ से तुलना करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए डॉ. पात्रा ने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस न सिखों का सम्मान करती है, न हिन्दुस्तानियों का और न ही महिलाअों का। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं केवल रोटी बनाने या चूड़ियां खनकाने का काम नहीं करतीं हैं, वे हर क्षेत्र में कार्यरत हैं और दुनिया को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं।