Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
heart touching real importance of mother in hindi - Sabguru News
होम Latest news मां की अहमियत को केवल मदर्स डे पर याद करना सही नहीं है

मां की अहमियत को केवल मदर्स डे पर याद करना सही नहीं है

0
मां की अहमियत को केवल मदर्स डे पर याद करना सही नहीं है
heart touching real importance of mother in hindi
heart touching real importance of mother in hindi
heart touching real importance of mother in hindi

आज मदर्स डे है और ऐसे में मां की अहमियत को केवल मदर्स डे पर याद करना सही नहीं है क्योंकि आपकी जो मां होती है वह केवल एक मदर्स डे के दिन के लिए नहीं होती वह हर एक दिन के लिए होती है आपकी मां आपके लिए आपको ना केवल 9 महीने पेट में रखती है बल्कि आपकी मां आपको आपके बचपन से लेकर आपकी जवानी तो आप की हर खुशी में आपके हर गम में आपके साथ होती है

आपकी मां आपके लिए कभी किसी तरह का भेदभाव नहीं करते आप कैसे दिखते हैं और कैसे नहीं इससे आपकी मां को कोई फर्क नहीं पड़ता यह होती है मां एक मां जो भी आपकी गलतियों को छुपाती है आपकी कई बार गलतियों को खुद पर भी ले लेती है आपकी करी हुई गलतियों को खुद से लेती है और आप पर किसी तरह की आंच भी नहीं आने देती जब आप अपनी मां को किसी तरह से दुख भी पहुंचा देते हैं तो आपकी बात का बुरा नहीं मानती वह आपकी बात को आप के गुस्से को सह लेती है और उसे भी मुस्कुराहट में बदल देती है ऐसी होती है आपकी मां

जब आप बीमार होते हैं तो आप की देखभाल कैसे करती है जो भी डॉक्टर भी नहीं कर सकता जितनी दफा डॉक्टर आपके लिए लिखता है उससे ज्यादा दुआएं आपकी मां भगवान से मांगते हैं आपकी खुशी के लिए आपके भविष्य के लिए 1 मां हमेशा तैयार खड़ी रहती हैं इसके बदले में ना तो कोई शर्त ना कोई उपहार मांगती है और यह ना यही उम्मीद करती है कि आप उसे कुछ देंगे या नहीं बस आपकी खुशी देखने के लिए आपकी मां तैयार खड़ी रहती है।
इसलिए आप मदर्स डे केवल आज के लिए नहीं हर उस मां के लिए हर दिन के लिए हर पल के लिए जिस वक्त मैं आपको आपके लिए कुछ ना कुछ करते हुए दिखती है और कुछ ना करते हुए भी दिखती है ऐसे पल में अपनी मां को अपने लिए सब कुछ करने का धन्यवाद दीजिए।