Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : 63.51 % voter turnout recorded in haryana-लोकसभा चुनाव : हरियाणा में 69.17 प्रतिशत मतदान, एक व्यक्ति की हृद्यघात से मौत - Sabguru News
होम Chandigarh लोकसभा चुनाव : हरियाणा में 69.17 प्रतिशत मतदान, एक व्यक्ति की हृद्यघात से मौत

लोकसभा चुनाव : हरियाणा में 69.17 प्रतिशत मतदान, एक व्यक्ति की हृद्यघात से मौत

0
लोकसभा चुनाव : हरियाणा में 69.17 प्रतिशत मतदान, एक व्यक्ति की हृद्यघात से मौत

चंडीगढ़। देश में छठे चरण के आम चुनावों के तहत हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिए आज हुए मतदान में राज्य के लगभग 69.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर राज्य में चुनाव लड़ रहे 11 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में लॉक कर दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि मतदान के आंकड़े अपडेट करने की प्रक्रिया अभी जारी है तथा अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है। इससे पहले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73.48 प्रतिशत तथा फरीदाबाद में सबसे कम 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इनके अलावा अम्बाला में 70.84 प्रतिशत, हिसार में 71.17 प्रतिशत, सोनीपत में 69.08 प्रतिशत, रोहतक में 69.36 प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 69.88 प्रतिशत, कुरूक्षेत्र में 72.07 प्रतिशत, करनाल में 64.68 प्रतिशत तथा गुरूग्राम में 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि मतदान की निर्धारित समय सीमा छह बजे समाप्त हो गई लेकिन राज्य के अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अभी भी कतारें लगी रहीं। छह बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंच गये मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम दो घंटे का समय लगा, ऐसे में मतदान प्रतिशत आंकड़ा बढ़ सकता है।

सुबह मतदान शुरू होने के समय राज्य में कई मतदान केंद्रों पर इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी आने के कारण वहां समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। फरीदाबाद की जवाहर कालोनी के होली चाईल्ड स्कूल में ईवीएम खराब होने से समय पर मतदान शुरू नहीं हुआ।

डा इंद्रजीत ने स्वीकार किया कि आज मतदान के दौरान मात्र 0.17 प्रतिशत वीवीपैट में खराबी आई है, जबकि गत लोकसभा चुनाव के दौरान यह आंकड़ा दो प्रतिशत था। इसी प्रकार, कंट्रोल यूनिट में मात्र 0.34 प्रतिशत तथा वीवीपैट मशीन में 0.95 प्रतिशत खराबी आई है।

उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ तथ्रा कुछेक घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा है। कुरुक्षेत्र के किशनपुरा गांव में मतदान करने बाद मतदाता रोशनलाल को मतदान केंद्र के अंदर ही दिल का दौरा पड़ने पर तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मतदान के दिन नूंह जिले में आचार संहिता के उल्लंघप के दो तथा रोहतक में एक मामला दर्ज किया गया है।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि रोहतक पुलिस ने रोहतक के विश्वकर्मा स्कूल के निकट बोहर गांव के हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार और एक अन्य साथी सुनील के साथ गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3 फर्जी नम्बर प्लेट, 0.32 बोर के 15 कारतूस, लाठियां/ डंडे भी बरामद किए गए। इसके अलावा अस्थायी नम्बर प्लेट वाले तीन वाहनों भी जब्त किए गए हैं।