काबुल। अफगानिस्तान की मशहूर टेलीविजन प्रस्तोता और राजनीतिक सलाहकार मीना मंगल की शनिवार को काबुल में सरेआम गोली मार कर हत्या किए जाने से लोगों में रोष हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा महिला संगठनों ने तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बीबीसी न्यूज रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में शनिवार को कहा गया कि वह अफगानिस्तान की संसद के सांस्कृतिक मामलों के आयोग की सलाहकार थी और घटना के समय कार्यालय जा रही थी। इसी दौरान हत्यारों ने उन्हें स्थानीय समयानुसार सात बजकर 20 मिनट पर बहुत ही निकट से गाेली मारी।
अफगानिस्तान के उच्चतम न्यायालय और महिला आयोग समेत विभिन्न नागरिक समाज समूहाें ने इस मामल की गंभीर जांच कराए जाने की मांग की है। प्रख्यात महिला कार्यकर्ता वाजमा फरो ने एक ट्वीट कर कहा कि मंगल ने हाल ही में फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्हें जान का खतरा हैं और कुछ लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे इस मामले को पारिवारिक विवाद के नजरिए से भी देख रहे हैं।उनकी हत्या के बाद पूरे मीडिया में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा पर जोरदार बहस छिड़ गई है।