Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टाटा पावर और महानगर गैस लिमिटेड ने एकीकृत सेवाओं की पेशकश के लिये गठबंधन किया - Sabguru News
होम Business टाटा पावर और महानगर गैस लिमिटेड ने एकीकृत सेवाओं की पेशकश के लिये गठबंधन किया

टाटा पावर और महानगर गैस लिमिटेड ने एकीकृत सेवाओं की पेशकश के लिये गठबंधन किया

0
टाटा पावर और महानगर गैस लिमिटेड ने एकीकृत सेवाओं की पेशकश के लिये गठबंधन किया

  • कॉमन यूटिलिटी रेवेन्यू साइकल मैनेजमेन्ट एवं कस्टमर मैनेजमेन्ट सॉल्यूशंस, आईटी सॉल्यूशंस, डेटा एनालिटिक्स, जियोग्राफिकल इंफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित सॉल्यूशंस एससीएडीए सिस्टम्स; कॉमन सेफगार्ड एक्टिविटीज फॉर अंडरग्राउंड एसेट्स, सोलर रूफटॉप पहलों और कॉमर्शियल-स्केल ईवी चार्जिंग/बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
  •  ई-मोबिलिटी बिजनेस में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने के लिए किसी एनर्जी रिटेलर के साथ टाटा पावर की चौथी बड़ी साझेदारी

राष्ट्रीय, 13 मई, 2019: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर और भारत की अग्रणी शहरी गैस वितरण कंपनियों में से एक महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने एकीकृत ग्राहक सेवाओं में संयुक्त परिचालन, उभरते ई-मोबिलिटी बिजनेस में प्रवेश और परस्पर रूचियों वाली अन्य मूल्यवर्द्धित सेवाओं में सहक्रियताओं को तलाशने के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस एमओयू पर हस्ताक्षर एमजीएल के प्रबंध निदेशक श्री संजीब दत्ता और टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर सिन्हा ने मुंबई में किये।

इस एमओयू के तहत दोनों कंपनियाँ कॉमन यूटिलिटी रेवेन्यू साइकल मैनेजमेन्ट एवं कस्टमर मैनेजमेन्ट सॉल्यूशंस, आईटी सॉल्यूशंस, डेटा एनालिटिक्स, जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित सॉल्यूशंस एसीएडीए सिस्टम्स; अंडरग्राउंड एसेट्स के लिये कॉमन सेफगार्ड एक्टिविटीज, सोलर रूफटॉप पहलों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये कॉमर्शियल-स्केल चार्जिंग एवं/अथवा बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस की स्थापना के साथ संबद्ध विद्युत प्रबंधन समाधानों में सहयोग की संभावनाएं तलाश सकती हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हम एमजीएल के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा कर प्रसन्न हैं। यह भारतीय ऊर्जा उपभोक्ताओं को खासतौर पर ग्राहक प्रबंधन समाधानों, आईटी समाधानों, डाटा एनालिटिक्स, जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित सॉल्यूशंस एससीएडीए सिस्टम्स; अंडरग्राउंड एसेट्स के लिये कॉमन सेफगार्ड एक्टिविटीज, सोलर रूफटॉप पहलों और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करने के लिये एक अन्य महत्वपूर्ण कदम है। हम देख सकते हैं कि कैसे भारत अपने लोगों एवं सामानों को गतिमान बनाएगा।’’

एमजीएल के प्रबंध निदेशक श्री संजीब दत्ता ने कहा, ‘‘यह एमजीएल को मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में पर्यावरण-हितैषी सीएनजी एवं पीएनजी प्रदान करने में परिचालन का 25वां वर्ष है और हम गैस से इतर व्यवसाय के अवसर देख रहे हैं। टाटा पावर के साथ इस रणनीतिक गठबंधन से हम संयुक्त आधार पर काम कर सकेंगे और भारतीय परिवहन क्षेत्र के उभरते ई-मोबिलिटी बिजनेस में प्रवेश करेंगे, जहाँ हम पहले से एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, क्योंकि हम विभिन्न वाहन वर्गों के लिये सीएनजी की आपूर्ति करते हैं।’’