जयपुर। राजस्थान में दौसा में रेलवे लाइन को जाम करने का प्रयास करने के मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक हनुमान बेनीवाल सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में जीआरपी थाने में इन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर राजकार्य में बाधा, भीड़ जुटाकर दंगा-फसाद करना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर मंगलवार को दौसा में भाजपा सांसद श्री मीणा की अगुवाई में जयपुर कूच के दौरान दौसा में रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन करने एवं ट्रेक को जाम करने का प्रयास करने पर पुलिस के खदेड़ने पर लोगों ने पथराव शुरु कर दिया था। इसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक बेनीवाल भी मौजूद थे।