Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bhuvneshwar Kumar calls India fast bolling ability to impress on any pitch - भारत की तेज गेंदबाजी में किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता: भुवनेश्वर कुमार - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत की तेज गेंदबाजी में किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता: भुवनेश्वर कुमार

भारत की तेज गेंदबाजी में किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता: भुवनेश्वर कुमार

0
भारत की तेज गेंदबाजी में किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता: भुवनेश्वर कुमार
Bhuvneshwar Kumar calls India fast bolling ability to impress on any pitch
Bhuvneshwar Kumar calls India fast bolling ability to impress on any pitch
Bhuvneshwar Kumar calls India fast bolling ability to impress on any pitch

नयी दिल्ली । इंग्लैंड की पाटा पिचों पर शुरू होने जा रहे क्रिकेट के महासंग्राम विश्व कप से पहले भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि भारत की तेज गेंदबाज इकाई किसी भी पिच पर प्रभावित करने की क्षमता रखती है।

भुवेनश्वर कुमार का इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सत्र भले ही ज्यादा खास न गया हो लेकिन वह इंग्लैंड में होने जा रहे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह उनका दूसरा विश्व कप होगा। वह 2015 विश्व कप की टीम में भी शामिल थे। मौजूदा टीम में भुवनेश्वर समेत विश्व कप में भाग ले चुके सात खिलाड़ी शामिल हैं। भुवनेश्वर 105 वनडे में 118 विकेट ले चुके हैं।

29 वर्षीय गेंदबाज ने बीते चार वर्षां में गेंदबाजी में बदलाव पर एक अंग्रेजी दैनिक के साथ साक्षात्कार में कहा, “पिछले विश्व कप से अब तक मैंने अपनी गेंदबाजी में गति और धीमी गेंद तथा नकल गेंद पर बहुत काम किया है। इसके अलावा मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है।”

भारतीय गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ होने के सवाल पर तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ है या नहीं क्योंकि मैदान पर हमारा प्रदर्शन बतायेगा कि हम बेहतर है या नहीं। हमारा पिछला प्रदर्शन इस बात का साक्षी है कि हमारे अंदर कितनी क्षमता हैं। भारतीय गेंदबाजों ने खूब मेहनत की है और आज मैं यह कह सकता हूं कि हम किसी भी पिच पर मारक प्रदर्शन कर सकते हैं।”