Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Slippers Thrown At Kamal Haasan Amid Controversy over godse remark- Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai कमल हासन पर जूते और पत्थर फेंके जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण

कमल हासन पर जूते और पत्थर फेंके जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण

0
कमल हासन पर जूते और पत्थर फेंके जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण

करुर। अभिनेता ने नेता बने मक्कल नीधि मैयम के संस्थापक कमल हासन पर तमिलनाडु के करुर जिले के वेलायुतमपलयम में गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने जूते और पत्थर फेंके जिसके बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

घटना उस समय की है जब हासन रात 10 बजे एक चुनावी रैली में अपना भाषण समाप्त कर मंच से उतर रहे थे। भीड़ में से फेंके गए जूते और पत्थर हासन को नहीं लगे। घटना के तुरंत बाद वह अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

इसके बाद एमएनएम के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता पर हमला करने की कोशिश करने के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़कर बुरी तरह पीटा जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों के मौके से भागने की सूचना है। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए व्यक्ति को एमएनएम कार्यकर्ताओं से बचाया।

घटना से गुस्साए एमएनएम कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हंगामे के बीच एक महिला पुलिस कांस्टेबल के सिर में चोट लगने की सूचना है। करुर के पुलिस अधीक्षक वी विक्रमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साये कार्यकर्ताओं से बातचीत की और स्थिति को सामान्य किया।

कमल हासन ने पिछले रविवार को करुर में एक चुनावी अभियान में ‘हिंदू आतंकवादी’ संबंधी बयान दिया था जिसके बाद यह दूसरी बार है जब उन पर हमला किया गया है।