Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Wasim Jaffer becomes Bangladesh Cricket Academy coach - बांग्लादेश क्रिकेट अकादमी के कोच बने वसीम जाफर - Sabguru News
होम Sports Cricket बांग्लादेश क्रिकेट अकादमी के कोच बने वसीम जाफर

बांग्लादेश क्रिकेट अकादमी के कोच बने वसीम जाफर

0
बांग्लादेश क्रिकेट अकादमी के कोच बने वसीम जाफर
Wasim Jaffer becomes Bangladesh Cricket Academy coach
Wasim Jaffer becomes Bangladesh Cricket Academy coach
Wasim Jaffer becomes Bangladesh Cricket Academy coach

ढाका। भारत के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले वसीम जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अकादमी का बल्लेबाजी कोच चुना है।

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए। उन्होंने दो वनडे मुकाबले भी खेले। वह बंगलादेश क्रिकेट अकादमी के साथ साल में छह महीने बिताएंगे।

41 वर्षीय खिलाड़ी दरअसल ढाका प्रीमियर लीग खेलने के लिए दो सप्ताह पहले ढाका में थे। इस दौरान बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारियों ने जाफर को अभ्यास नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा था। उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर बोर्ड ने उन्हें अकादमी का कोच बनने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार ने जाफर के साथ नेट्स में समय बिताया था जिसकी मदद से उन्होंने डीपीएल लीग के एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था।

सरकार ने जाफर को लेकर कहा कि मैंने जाफर को नजदीक से बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह शानदार अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने अपने करियर में 40 हज़ार से ज्यादा रन बनाए है जिसका मतलब वह वाकई में लाजवाब है।

अकादमी में जाफर बांग्लादेश की अंडर-19, बांग्लादेश ए तथा सीनियर टीम को भी प्रशिक्षण देंगे। यह जाफर का पहला अंतर्राष्ट्रीय कोचिंग कार्य होगा।