Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajyavardhan Singh Rathore campaign for pm modi in varanasi-मोदी ने देश को हर मोर्च पर किया मजबूत : राज्यवर्धन सिंह राठौर - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने देश को हर मोर्च पर किया मजबूत : राज्यवर्धन सिंह राठौर

मोदी ने देश को हर मोर्च पर किया मजबूत : राज्यवर्धन सिंह राठौर

0
मोदी ने देश को हर मोर्च पर किया मजबूत : राज्यवर्धन सिंह राठौर
Rajyavardhan Singh Rathore campaign for pm modi in varanasi
Rajyavardhan Singh Rathore campaign for pm modi in varanasi

वाराणसी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुये कहा कि देश को हर मोर्चे पर मजबूत बनाने में मोदी का योगदान अतुलनीय है।

राठौर ने शुक्रवार को यहां पराड़कर भवन सभागार में ‘पूर्व सैनिक समाग’ को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के पांच वर्षों का कार्यकाल देश के विकास की दिशा में एक ‘ट्रेलर’ मात्र है।

वास्तव में यह तो एक शुरूआत है। मोदी की दूर दृष्टि, दृढ संकल्प और कठोर निर्णय लेने की अदभुत क्षमता के कारण देश ने सही दिशा में आगे बढ़ना शुरू किया है। इसका एहसास उन्होंने देशवासियों के साथ-साथ पूरी दुनिया को कराया है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की पिछली सरकार ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि उस समय भारत कमजोर होता जा रहा था। इस कारण यह ‘सॉफ्ट टारगेट’ बना हुआ था। उन्हें लगता था कि जब ‘चाहो हमला कर दो’ लेकिन श्री मोदी का नेतृत्व मिलने से स्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं।

अब देश के दुश्मनों पर हमला करने के लिए सेना को सरकार से इजाजत नहीं लेनी पड़ती है। नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें सीमा की ओर आंख उठाने वालों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश मिला हुआ है। आतंकियों के खिलाफ हाल की कार्रवाईयों से दुनिया को भी यह पता चल गया है।

उन्होंने भारतीय सेना की तुलना शेरों से करते हुए कहा कि उन्होंने सेना में 23 वर्षों की सेवा के दौरान महसूस हुआ कि ‘शेरों’ का नेतृत्व करने वाला भी शेर हो तो, बात ही कुछ और होती है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से बालाकोट में की ‘एयर स्ट्राइक’ की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो भारत दुश्मनों के घर चलाने की ताकत रखता है।

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष दलों के नेताओं पर सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाने का आरोप लगाते हुए उन्हें नसीहत दी कि उन्हें अपनी राजनीति अपने पास रखनी चाहिए, लेकिन सैनिकों की जांबाजी पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

कर्नल राठौर ने वाराणसी के लोगों से मोदी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसे प्रत्याशी को एक बार फिर चुनने जा रहे हैं जो देश को हर मोर्चे पर मजबूत बनाने के काम में जुटा हुआ है।

नोटबंदी को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि मोदी ने देश हित में राजनीतिक नाफ-नुकसान की परवाह नहीं की। उन्होंने गरीबों के लिए आवास से लेकर स्वास्थ्य और देश की रक्षा-सुरक्षा के क्षेत्र जो कदम उठाए गए हैं, उससे लोगों के दिल में एक विश्वास जगा है। यह कोई आसान काम नहीं है।

वाराणसी के विकास पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि गांधी परिवार को पहले अमेठी का हाल देखना चाहिए। मोदी ने अपने ईमानदार प्रयास से वाराणसी के विकास की दिशा मजबूत कदम बढ़ाया है। वह अमेठी की बदहाली के बारे में जानते हैं और वहां की स्थिति बेहद खराब है।

भाजपा नेता ने मोदी के मंत्रिमंडल में काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेना में 23 साल सेवा के दौरान मैंने बहुत से जनरल देखे, लेकिन दूनगामी सोच और दृढ़ इच्छा-शक्ति वाला नेतृत्व पहली बार देखा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को विरासत में ऐसी सरकारी व्यवस्था मिली, जो उतनी भी संवेदनशील नहीं थी जो गरीबों की सुनती हो। उनके पांच वर्षों के नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव आया। सरकारी व्यवस्था ने अब गरीबों सुननी शुरू कर दी है। भाजपा नेता ने पूर्व सैनिकों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ‘शेर’ जैसे नेतृत्व के पक्ष में भारी मतदान करें।