Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ajay Devgan will open multiplexes across the country - अजय देवगन देश भर में मल्टीप्लेक्स खोलेंगे - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood अजय देवगन देश भर में मल्टीप्लेक्स खोलेंगे

अजय देवगन देश भर में मल्टीप्लेक्स खोलेंगे

0
अजय देवगन देश भर में मल्टीप्लेक्स खोलेंगे
Ajay Devgan will open multiplexes across the country
Ajay Devgan will open multiplexes across the country
Ajay Devgan will open multiplexes across the country

मुंबई । बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन देशभर में मल्टीप्लेक्स खोलने जा रहे हैं। अजय ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ और गाजीपुर में दो सिंगल स्क्रीन थियेटर्स को पहले से ही खरीदा हुआ है।

अब वह देश के दूरगामी इलाकों में नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। अजय अपने मल्टीप्लेक्स वेंचर में आने वाले पांच साल में 600 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अजय ने कहा ,मेरा मकसद है कि मैं देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में 250 स्क्रीन्स ओपन करूं। अजय देवगन के मल्टीप्लेक्स वेंचर का पहला लॉन्च जून में मध्य प्रदेश के रतलाम में होगा।अजय देवगन की हाल ही में कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज हुयी है। इस साल अजय देवगन की टोटल धमाल भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।