Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honda commences nationwide deliveries of 'Make-in-India' CBR650R - होण्डा ने देश भर में अपनी ‘मेक इन इण्डिया’ सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू की - Sabguru News
होम Business होण्डा ने देश भर में अपनी ‘मेक इन इण्डिया’ सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू की

होण्डा ने देश भर में अपनी ‘मेक इन इण्डिया’ सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू की

0
होण्डा ने देश भर में अपनी ‘मेक इन इण्डिया’ सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू की
Honda commences nationwide deliveries of 'Make-in-India' CBR650R
Honda commences nationwide deliveries of 'Make-in-India' CBR650R
Honda commences nationwide deliveries of ‘Make-in-India’ CBR650R

गुरूग्राम । होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने होण्डा बिगविंग गुरूग्राम (हरियाणा) से अपनी नई ‘मेक इन इण्डिया’ स्पोर्ट्स मिडलवेट मोटरसाइकल सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू कर दी है।

मिलान में 2018 के शो के दौरान अनावरित की गई फायरब्लेड के सुपर स्टाइल से प्रेरित सीबीआर650आर ने होण्डा के स्पोर्ट्स मिडलवेट सीबीआर 650एफ माॅडल की जगह ली है। रु 7.70 लाख (एक्स-शोरूम, अखिल भारतीय) कीमत पर उपलब्ध इस माॅडल को देश भर के उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस मौकेे पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘नई सीबीआर650आर स्पोर्टी और पावरफुल परफोर्मेन्स देती है। मोटरसाइकल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमे विश्वास है कि यह युवा राइडरों को रेसिंग का रोचक अनुभव प्रदान करेगी। हमें अपने बुकिंग उपभोक्ताओं के लिए सीबीआर650आर की डिलीवरी शुरू करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, हम उन्हें इसकी रोचक सवारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

सीबीआर650आर- टैªक पर देगी शानदार परफोर्मेन्स

रेसिंग के लिए बेहतरीनः नई सीबीआर650आर पावरफुल 649 सीसी लिक्विड कूल्ड फोर सिलिंडर, डीओएचसी 16-वाॅल्व सिलिंडर के साथ शानदार परफोर्मेन्स देती है।

पूर्ण नियन्त्रण- पूरी तरह से नियन्त्रित काॅर्नर एंट्री, असिस्ट/ स्लिपर क्लच के साथ आप पूरे आत्मविश्वास से सीबीआर650आर के रोमांच का अनुभव पा सकते हैं। होण्डा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल रियर व्हील टैªैक्शन बनाए रखता है और राइडर जब चाहे इसे स्विच आॅफ भी कर सकता है।

शार्प चेसीज़ः पावरफुल और रोमांचक स्पोर्ट्स मशीन सीबीआर650आर की चेसीज़ अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 6 किलोग्राम हल्की है, जो फास्ट और रोचक राईड का अनुभव प्रदान करती है। इसका नया एडजस्टेबल 41 एमएम शोवा सेपरेट फोर्क फंक्शन ;ैथ्थ्द्ध न्ैक् शानदार सस्पेंश्न रिस्पाॅन्स देता है।

बेहतर ब्रेकिंगः हमेशा रेस के लिए तैयार सीबीआर650आर बेहतर ब्रेकिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करती है। इसके ड्यूल रेडियल-माउंट क्लिपर्स, सिंगल पिस्टन रियर कैलिपर के साथ बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। ड्यूल चैनल एबीएस राईड पर पूरा नियन्त्रण बनाए रखता है, फिर चाहे सड़क गीली हो या सूखी।

जोशीली आवाज़- इंजिन के फ्रंट में मौजूद 4 एक्ज़हाॅस्ट डाउनपाईप्स और विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया मफलर बेहतरीन गर्जन जैसी आवाज़ देता है जो राइडर की हर राइड को जोश और उत्साह से भर देते हैें!

जोश और उत्साह से भरा फायरब्लेड डीएनए – फायरब्लेड से प्रेरित सीबीआर650आर शार्प फीचर्स, उग्र डिज़ाइन, एक्सटेंडेड साईड फेयरिंग और सुपर-शाॅर्ट रियर सेक्शन के साथ स्टाइलिश अनुभव प्रदान करती है। फायरब्लेड के आधुनिक फुल एलईडी लाइटिंग और संकरे ड्यूल हैडलैम्प केे साथ डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले इसे और भी बोल्ड लुक देते हैं। इसके अलावा हैण्डलबार क्लिप-आॅन, गियर पाॅज़िशन और शिफ्ट-अप इंडीकेटर इसे शानदार स्पोर्टी लुक देते हैं।

सीबीआर650आर 2 शानदार रंगों- ग्राण्ड प्रिक्स रैड और गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध है। रु 7.70 लाख की कीमत (एक्स-शोरूम, देश भर में) पर उपलब्ध सीबीआर650 आर 22 विंगवल्र्ड्स और गुरूग्राम में एक एक्सलुज़िव होण्डा बिग विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें