Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Birth of plastic baby in Bahraich-बहराइच में अजीबोगरीब बालिका 'प्लास्टिक बेबी' का जन्म - Sabguru News
होम Azab Gazab बहराइच में अजीबोगरीब बालिका ‘प्लास्टिक बेबी’ का जन्म

बहराइच में अजीबोगरीब बालिका ‘प्लास्टिक बेबी’ का जन्म

0
बहराइच में अजीबोगरीब बालिका ‘प्लास्टिक बेबी’ का जन्म

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खुटेहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार देर शाम को एक महिला ने अजीबोगरीब बालिका को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात के रोने पर भी उसके शरीर की खाल फट रही थी।

चिकित्सकों ने नवजात के प्लास्टिक बेबी होने की पुष्टि की। उसे आनन-फानन में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन परिवारीजन नवजात और प्रसूता को लेकर घर चले गए।

हुजूरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम गोड़हिया निवासी ननके चौहान की पत्नी गीता (21) को दोपहर में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। गीता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना ले जाया गया जहां उसने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात की स्थिति देखकर डॉक्टर सकते में आ गए। नवजात के रोने पर और हाथ-पैर हिलाने पर उसके शरीर की खाल फट रही थी।

इस पर डॉक्टरों ने विशेषज्ञों से संपर्क किया तो पता चला कि नवजात प्लास्टिक बेबी है। उसके शरीर की खाल काफी नाजुक है। इस पर आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन परिवारीजन लखनऊ जाने के बजाए घर चले गए।