रांची। झारखंड में सातवें एवं अंतिम चरण में तीन सीटों पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए मतदान में करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर 42 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के तीन संसदीय क्षेत्र दुमका (सुरक्षित), राजमहल (सुरक्षित) और गोड्डा में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया।
मतदान समाप्त होने तक इन चार सीटों पर करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजमहल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 71.69 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, दुमका में 69.59 प्रतिशत और गोड्डा में 63.30 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम आंकडे प्राप्त होना शेष है।
इस दौरान राजमहल संसदीय सीट के राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 66.40 प्रतिशत, बोरियो में 67.62 प्रतिशत, बरहैत में 70.85 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा में 75.20 प्रतिशत, पाकुड़ में 72.83 प्रतिशत एवं महेशपुर में 79.50 प्रतिशत, दुमका के शिकारीपाड़ा में विधानसभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत, नाला में 72.23 प्रतिशत, जामताड़ा में 66.57 प्रतिशत, दुमका में 70.50 प्रतिशत, जामा में 70 प्रतिशत एवं सारथ में 73.25 प्रतिशत तथा गोड्डा लोकसभा सीट के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में 72.33 प्रतिशत, मधुपुर में 73.72 प्रतिशत, देवघर में 70.55 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 68.35 प्रतिशत, गोड्डा में 50.60 प्रतिशत और महागामा में 61.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में इन तीन सीटों पर मतदाताओं ने जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया उनमें राजमहल सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विजय हांसदा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हेमलाल मुर्मू, दुमका से झामुमो अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन और गोड्डा से झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रदीप यादव और भाजपा के निशिकांत दुबे शामिल हैं। इससे पूर्व वर्ष 2014 के आम चुनाव में राजमहल में 70.32 प्रतिशत, दुमका में 70.94 प्रतिशत और गोड्डा में 65.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।