अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तीर्थनगरी की समस्याओं को लेकर विधायक सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में माली मंदिर से भाजपाइयों ने एक जुलूस निकाला जो उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ।
विधायक रावत ने बताया कि पवित्र पुष्कर सरोवर के गिरते जलस्तर, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत और बिजली की अघोषित कटौती कांग्रेस शासन की अकर्मण्यता का उदाहरण है और क्षेत्र की जनता पीड़ित है।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। इससे पहले पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुधारने और सरोवर में नल कूपों द्वारा पानी को छोड़ने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान अशोक सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, पुष्कर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्करनारायण भाटी सहित अनेक पार्षद, सरपंच, महिला मोर्चा आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।