Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex vaults 1,422 pts, most in 10 years, after exit polls predict NDA win-मोदी सरकार के आने की आहट से शिखर पर शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business मोदी सरकार के आने की आहट से शिखर पर शेयर बाजार

मोदी सरकार के आने की आहट से शिखर पर शेयर बाजार

0
मोदी सरकार के आने की आहट से शिखर पर शेयर बाजार

मुंबई। विभिन्न एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों ने सोमवार को बाजार में जमकर लिवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,352.67 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत उछलकर 11,828.25 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का उच्चतम बंद भाव है। शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 अंक पर खुला।

यह कारोबार के दाैरान एक समय 39,421.56 अंक पर भी पहुंच गया जो बीच कारोबार का दूसरा ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। इसका दिवस का निचला स्तर 38570.04 अंक दर्ज किया गया। अंतत: गत दिवस की तुलना में 3.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर यह 39,352.67 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं और मात्र दो कंपनियां लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,845.20 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जो 18 अप्रेल के रिकॉर्ड 11,856.15 अंक के बाद बीच कारोबार का इसका उच्चतम स्तर है। यह 11,591.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.69 प्रतिशत की बढ़त में 11,828.25 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का भी रिकॉर्ड बंद भाव है।

विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खाते में 545 में 280 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। इससे निवेशकों में उत्साह है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा।

निवेशकों ने जमकर काटी चांदी, पांच लाख करोड़ से अधिक की कमाई

एग्जिट पोल से उत्साहित निवेशकों की देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सोमवार को हुई जोरदार लिवाली के बल पर उसका बाजार पूंजीकरण 5,24,138.64 करोड़ रुपए बढ़कर 1,51,82,848.32 करोड़ रुपए हो गया।

बीएसई का बाजार पूँजीकरण शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ रुपए रहा था। मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेत देने वाले एग्जिट पोल से निवेशकों का उत्साह चरम पर रहा जिससे बीएसई के सभी समूहों में जबरदस्त लिवाली रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,352.67 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मँझोली कंपनियों में भी निवेशकों का रुझान रहा।

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही और तब से बाजार पूंजीकरण 7,45,320.70 करोड़ रुपये बढ़ा है। गत 15 मई को बाजार पूंजीकरण 1,44,37,527.62 करोड़ रुपए रहा था। तीन दिन में एमकैप में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इस माह की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 26,873.11 करोड़ रुपए की चपत लगी है। गत 2 मई को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,52,09,721.43 करोड़ रुपए था।