आणंद। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने ब्रांड अमूल के दूध की कीमतों में कल से दो रूपए प्रति लीटर की दूर से बढ़ोतरी की घोषणा की।
ब्रांंड अमूल का स्वामित्व रखने वाले फेडरेशन, जो गुजरात के 18 जिला दुग्ध उत्पादक संघों का महासंघ हैं, ने इस बढ़ोत्तरी के लिए दूध उत्पादन की बढ़ी कीमत को जिम्मेदार ठहराते हुए आज जारी विज्ञप्ति में कहा है कि ऐसे करने से दुग्ध उत्पादकों को बेहतर कीमत मिल सकेगी।
गुजरात के अलावा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, उत्तरांचल, महाराष्ट्र आदि में कीमत की बढ़ोत्तरी कल से लागू होगी।
कंपनी के विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में अमूल के गाय दूध की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। बाकी अहमदाबाद में आधा लीटर अमूल गोल्ड 27, शक्ति 25, ताजा 21 और डायमंड 28 रूपये में मिलेगा। इससे पहले अमूल दूध की कीमतो में बढ़ोतरी मार्च 2017 में की गई थी।