Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BSP suspends Ramvir Upadhyay for indiscipline - बसपा ने रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित - Sabguru News
होम Headlines बसपा ने रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित

बसपा ने रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित

0
बसपा ने रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित
BSP suspends Ramvir Upadhyay for indiscipline
BSP suspends Ramvir Upadhyay for indiscipline
BSP suspends Ramvir Upadhyay for indiscipline

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व मंत्री और विधायक रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया है।

पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम ने मंगलवार उपाध्याय को लिखे एक पत्र में कहा है “ आप पार्टी विरोधी गतिविधियों मे काफी समय से सक्रिय है जिसके लिये आपको सचेत भी किया गया लेकिन इसके बावजूद आपने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों को आपने आगे बढ़ाते हुये आगरा,फतेहपुर सीकरी और अलीगढ़ समेत अन्य सीटों पर बसपा उम्मीदवारों का विरोध किया और विपक्षी प्रत्याशियों का समर्थन किया। ”

उन्होने कहा “ आपका यह कार्य गंभीर अनुशासनहीनता है और आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। आपको विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी तत्काल हटाया जाता है। आप पार्टी की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे। ” बसपा महासचिव ने पत्र की प्रतिलिपि विधानसभा अध्यक्ष को भी प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न् लोकसभा चुनाव के दौरान उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का समर्थन किया था। भाजपा उम्मीदवार से उनकी गले मिलती तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुयी थी। पार्टी सूत्रों का दावा है कि मायावती के करीबी उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सीकरी से बसपा के टिकट पर चुनाव लडने का न्योता दिया गया था जिसे उन्होने नामंजूर कर दिया था जिसके बाद उपाध्याय परिवार के भाजपा से जुड़ने के कयास लगाने जा रहे थे। निलंबन को लेकर उपाध्याय की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है।