Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reliance Industries overtakes Indian Oil to become largest company by revenue-राजस्व के मामले में रिलायंस ने इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ा - Sabguru News
होम Business राजस्व के मामले में रिलायंस ने इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ा

राजस्व के मामले में रिलायंस ने इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ा

0
राजस्व के मामले में रिलायंस ने इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। तेल एवं गैस, दूरसंचार और खुदरा कारोबार समेत अन्य क्षेत्रों में कार्यरत देश के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल शोधन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) को कुल राजस्व के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

आईओसी की बिक्री 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में आठ अरब 79 करोड़ डॉलर (61 खरब 70 अरब रुपए) रही। आरआईएल ने इस मामले में आईओसी को पछाड़ते हुये पिछले वित्त वर्ष में 62 खरब 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

आरआईएल की कुल आय में उसके खुदरा, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं से प्राप्त होने वाला राजस्व करीब एक चौथाई रहा और इसकी बदौलत अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

बाजार पूंजीकरण के मामले में आईओसी से आरआईएल कहीं आगे है। आरआईएल का बाजार पूँजीकरण मंगलवार को 8,56,069.63 करोड़ रुपए रहा था जबकि आईओसी का 1,48,347.90 करोड़ रुपए रहा । आरआईएल के शेयर की कीमत आज मुंबई शेयर बाजार में 1350.65 रुपए थी तो आईओसी की 152.90 रुपए रही।