Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
modi break all record of last election | bjp win with 285 seats - Sabguru News
होम Breaking मोदी ने रचा इतिहास और विपक्ष को भी बना दिया इतिहास

मोदी ने रचा इतिहास और विपक्ष को भी बना दिया इतिहास

0
मोदी ने रचा इतिहास और विपक्ष को भी बना दिया इतिहास
modi break all record in last election
modi break all record in last election
modi break all record of last election 2014

मोदी ने रचा इतिहास | एक बार फिर मोदी ने जीत कर यह साबित कर दिया की जनता को उन पर कितना भरोसा है और विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है कि चाहे कितनी भी बातें बना ले लेकिन जनता सब जानती है और मोदी के नाम पर कीचड़ उछालने वाले विपक्षी दल अब चुप्पी साध के बैठे हैं। जो कि चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे।

विपक्ष को भी बना दिया इतिहास

मोदी ने रचा इतिहास और विपक्ष को भी बना दिया इतिहास, विपक्षी दलों का यह कहना था मोदी को उनका सच 23 मई के बाद पता चल जाएगा लेकिन उनकी यह बातें तो उनके लिए ही गलत साबित हो गई मोदी ने अपने पिछले चुनाव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें पिछले चुनाव (2014) में नरेंद्र मोदी ने उससे भी ज़्यदा सीटों से चुनाव जीता है।

मोदी पर आरोप लगाए

पूरे भारतवर्ष में मोदी के नाम के चर्चे हो रहे हैं जश्न मनाया जा रहा है वहीं विपक्षी दल अब चुप्पी साधे बैठे हैं आखिर भैया बोलेंगे तो क्या बोलेंगे चुनाव के पहले मोदी पर आरोप लगाए मोदी को ना जाने किन किन नामों से पुकारा लेकिन मोदी ने इन सभी चीजों को शिव कारा और अपने काम में ही लगे रहे हालांकि एग्जिट पोल से पहले ही पता चल चुका था कि चुनाव के नतीजे क्या होने वाले हैं। लेकिन फिर भी विपक्षी दलों का कहना था कि एग्जिट पोल से कुछ नहीं होता जब असली रिजल्ट आएगा तब बात करेंगे और असली रिजल्ट आ चुका है।

विपक्षी दलों के बहाने

बात विपक्षी दलों की वह तो अभी भी घुमा फिरा कर बातें ही करते रहेंगे कोई यह कहेगा कि ईवीएम मशीन खराब थी तो कोई कहेगा कि चुनाव आयोग भाजपा से मिला हुआ है। वह कहीं इस तरह की फालतू की बातें “जब विपक्षी दल किसी भी तरीके से जीते हैं, तब वह कहते हैं की जनता का साथ था और यदि हार जाएं तो कहते हैं, ईवीएम खराब था। तो यह कैसे चलेगा आपको अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए और दूसरे की जीत का सम्मान करना चाहिए अब मोदी आगे इसके लिए क्या कदम उठाते हैं। उनका अगला भाषण में वह क्या कहते हैं इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में देंगे धन्यवाद।

विपक्ष का 15 लाख को लेकर मोदी को झुकने की कोशिश नाकाम

15 lakh modi promise
15 lakh modi promise

Modi ke 15 lakh ke vade ka sach

आपको बतादें सबसे पहले आखिर यह सब शुरू कहां से हुआ, इस बात को बताने से पहले आपको यह बात साफ साफ बता देते हैं कि नरेंद्र मोदी ने कभी भी 15 लाख रुपए देने का वादा नहीं किया था। यह सब कुछ लोगों ने मान लिया या उन्हें बार-बार ऐसा एहसास दिलाया गया कि उनके अकाउंट में 15 लाख रुपए आ जाएंगे। यह सब कैसे हुआ वह हम आप को समझाएंगे लेकिन सबसे पहले आपको यह बता दें यह सब कैसे और कहां से शुरू हुआ।

Modi ne 15 lakh ki baat kab aur kaha boli

तारीख थी 7 नवंबर 2013 जिस समय नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर में रैली कर रहे थे। उसी दौरान भाषण में नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया या आप यह कह सकते हैं उन्होंने अपनी एक बात जनता के बीच में रखी जिसे किसी और तरीके से ही पेश कर दिया गया।

मोदी ने 15 लाख के लिए क्या कहा था

मोदी ने काले धन का सच बताते हुए यह कहा कि “जो चोर लुटेरे हैं उनका काला धन जो कि भारत के बाहर जमा है अगर वह रुपया वापस आ जाए तो इतना धन आएगा की हर एक भारतीय नागरिक को मुफ्त में 15-20 लाख रुपए यूं ही मिल जाएगा“। इस पंक्ति पर ध्यान दीजिएगा कहीं पर भी नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए बैंक में जमा कराने की बात नहीं की है कि यदि वह पीएम बन जाएं तो वह हर एक भारतीय नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करेंगे।

पूरा पढ़े