Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
yogi comment on Lok Sabha election results 2019 - विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को मतदाताओं ने नकारा : योगी - Sabguru News
होम Headlines विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को मतदाताओं ने नकारा : योगी

विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को मतदाताओं ने नकारा : योगी

0
विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को मतदाताओं ने नकारा : योगी
yogi comment on Lok Sabha election results 2019
yogi comment on Lok Sabha election results 2019
yogi comment on Lok Sabha election results 2019

लखनऊ । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 300 सीटों के आंकड़े को पार करने की व्याख्या करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव परिणाम दर्शाते है कि मतदाताओं ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है।

योगी ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रवाद,देश के विकास और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भाजपा की जीत का श्रेय देश के हर आम आदमी को जाता है। उन्होने कहा “ भाजपा की ऐतिहासिक जीत का श्रेय उन करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रात दिन अथक परिश्रम किया। इस जीत का खाका तैयार करने और उसे मुकाम तक पहुंचाने में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका अविस्मरणीय है।”

उन्होने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति पर तवज्जो देता रहा जिसे देश के मतदाताओं ने सिरे से नकार दिया। देश की जनता विकास की पक्षधर है लेकिन विपक्षी नेताओं ने पूरे चुनाव में सिर्फ मोदी और शाह को अपने निजी हित के लिये निशाने पर रखा। विपक्षी नेताओं ने इस दौरान कभी भी जनता को नहीं बताया कि देश में शासन करने की सूरत में उनके पास विकास की क्या योजना है।

योगी ने पत्रकारों से कहा “ हम पहले ही कहते आ रहे है कि भाजपा इस बार 300 के आंकड़े को पार करेगी। ” उन्होने दावा किया कि मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के विकास और मूलभूत ढांचे में सुधार के लिये काम किया। दुनिया में देश की छवि को और निखारा जबकि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। यह सभी चीजें भाजपा के पक्ष में गयी।

शाम चार बजे तक मिले रूझानों के अनुसार भाजपा उत्तर प्रदेश में 60 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बसपा को 12 और सपा पांच सीटों पर बढत बनाये हुये है। दो सीटों पर अपना दल और एक पर कांग्रेस आगे है। योगी आज शाम पार्टी मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं।