कोलकाता। सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया है।
कुमार ने वर्ष 2013 से 2014 के दौरान इस मामले की जांच की थी और उन पर इस दौरान शारदा चिट फंड से जुड़े तथ्यों तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दबाने का आरोप है।
‘लुक आउट नोटिस का मतलब है कि जब कुमार देश बाहर जाने की कोशिश करें, तो उन्हें हवाई अड्डों या बंदरगाहों से गिरफ्तार कर जांच एजेंसी को सौंपा जाए। कुमार के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस एक वर्ष यानी 23 मई 2020 तक के लिए जारी हुआ है।
शारदा चिट फंड मामले की जांच से जुड़े सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कुमार को संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम जमानत नहीं मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले में ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया।
कुमार पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर कार्यरत थे, लेकिन 15 मई को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान उत्तर कोलकाता में हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद से हटा दिया था। उसके बाद अब उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली में संबद्ध कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने शारदा मामले में कुमार की गिरफ्तारी पर लगाई रोक को पिछले दिनों हटा लिया था। इसके बाद उनके वकीलों ने पश्चिम बंगाल की कुछ अदालतों से उन्हें अंतरिम जमानत देने की कई गुहार लगाई थी, लेकिन अदालतत ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था।