Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Baba Ramdev demanded to celebrate May 23 as Modi Day and Public welfare - बाबा रामदेव ने 23 मई को मोदी दिवस के तौर पर मनाये जाने की मांग की - Sabguru News
होम Uttrakhand Haridwar बाबा रामदेव ने 23 मई को मोदी दिवस के तौर पर मनाये जाने की मांग की

बाबा रामदेव ने 23 मई को मोदी दिवस के तौर पर मनाये जाने की मांग की

0
बाबा रामदेव ने 23 मई को मोदी दिवस के तौर पर मनाये जाने की मांग की
Baba Ramdev demanded to celebrate May 23 as Modi Day and Public welfare
Baba Ramdev demanded to celebrate May 23 as Modi Day and Public welfare
Baba Ramdev demanded to celebrate May 23 as Modi Day and Public welfare

हरिद्वार । बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की आशा बताते हुए 23 मई को मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के तौर पर मनाये जाने की मांग की है।

बाबा रामदेव ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि 23 मई एक ऐतिहासिक दिन है और इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनावों में प्रचण्ड बहुमत प्राप्त की है। इसलिए 23 मई को मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी का एक साधारण सा जीवन रहा है। चाय बेचने वाला आज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने प्रचण्ड बहुमत प्राप्त करके सभी विरोधी पार्टियों एवं गढबंधनों को दिखा दिया है कि गांव, गन्ना, किसान और बेरोजगारों की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी पर देश के करोड़ों नागरिकों का भरोसा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विरुद्ध तमाम विपक्षी दल एकत्रित हुए इसके बावजूद भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उन्होंने आशा वक्त की कि श्री मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार अपने वादों पर खरा उतरेगी और देश के विकास को गति देने का काम भी करेगी।