Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oppo launches two new Reno Series smartphones in India - ओप्पो की रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च - Sabguru News
होम Business ओप्पो की रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

ओप्पो की रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

0
ओप्पो की रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
Oppo launches two new Reno Series smartphones in India
Oppo launches two new Reno Series smartphones in India
Oppo launches two new Reno Series smartphones in India

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने रेनो सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन त्रिपल रियर कैमरा ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम और ओप्पो रेनो को मंगलवार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 49990 रुपए तक है।

ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ल्स वाँग ने यहां इस सीरीज को लॉन्च करते हुए कहा कि ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम में त्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 48 एमपी को मुख्य कैमरा, आठ एमपी को वाइड एंगेल और 13 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है।

इसमें 16 एमपी का सार्क फिन रेजिंग सेल्फी कैमरा है। उन्होंने कहा कि ओप्पो के स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को प्रीमियम स्मार्टफोन देने के उद्देश्य ये रेनो सीरीज को डिजाइन किया गया है। इसमें गेमिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते में 6.6 इंच स्क्रीन वाले ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम में क्वॉलकाॅम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम तथा 8 जीबी रैम एवं 1256 जीबी राॅम है। इन दोनों की कीमतें क्रमश: 39990 रुपए और 49990 रुपए है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस 4065 एमएएच बैटरी है। आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बिक्री सात जून से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ओप्पो रेनाे में 48 एमपी को मुख्य कैमरा है। 6.4 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिप लगा हुआ है। इसकी कीमत 32990 रुपए है।