Lenovo की मालिकाना हक वाली कंपनी Motorola अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी Motorola One Vision को भारतीय मार्केट में अगले महीने यानी जून में लॉन्च कर सकती है। कंपनी जून में होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट जल्द भेजेगी। इस इवेंट में कंपनी अपने पंच-होल डिसप्ले वाले Motorola One Vision को भारत में लॉन्च करेगी। हैंडसेट को हाल ही में इंडिया की बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। हैंडसेट में ब्रांड के नया नाइट विजन मोड भी दिया गया है जो लोलाइट फोटोग्राफी में मदद करता है।
Motorola One Vision की स्पेसिफिकेशन्स
1.इसमें 6.3-इंच डिसप्ले 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो, फुल-एचडी+ रिजोल्यूशन (1,080 x 2,520 पिक्सल) है।
2.फोन में 2.2गीगार्हट्ज ऑक्टा-कोर Exynos 9609 प्रोसेसर है।
3.फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अब फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी कर बढ़ा सकते हैं।
4.फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमी रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस डुअल फ्लैश के साथ दिया गया है।
5.फ्रंट पर 25-मेगापिक्सल का कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है।
6.फोन में 3,500एमएएच की बैटरी और एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।