पटना । बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव और बांका के बेलहर से विधायक गिरधारी यादव ने लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
विधायक दिनेश चंद्र यादव और गिरधारी यादव ने यहां बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। सभा अध्यक्ष ने दोनाें विधायकों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की टिकट पर दिनेश चंद्र यादव सिमरी बख्तियारपुर से और गिरधारी यादव बेलहर से वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे।
उल्लेखनीय है कि दिनेश चंद्र यादव इस बार लोकसभा चुनाव में मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से जदयू की टिकट पर विजयी हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शरद यादव को पराजित किया है। वहीं, गिरधारी यादव ने बांका संसदीय क्षेत्र में राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव को हराकर जीत का परचम लहराया है।