नयी दिल्ली । त्वरित उपभोक्ता उत्पादों की प्रत्यक्ष बिक्री करने वाली अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने अपने कलर कास्मेटिक्स श्रेणी के तहत एटीट्यूड कलर्स की एक नयी रेंज उतारी है।
एमवे इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी संदीप शाह ने इस मौके पर कहा,“ भारतीय सौंंदर्य प्रसाधन बाजार वर्तमान में सात हजार करोड़ रुपये की जबर्दस्त विकास क्षमता हासिल करने की स्थिति में है। इस श्रेणी में अपनी वृद्धि को और बढ़ाने तथा युवा उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी देश में निर्मित एंट्री-लेवल प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड ‘एटीट्यूड’ के तहत अपने उत्पादों को लगातार बाजार में पेश कर रही है।”
उन्होंने बताया कि एटीट्यूड नेल इनैमल्स को पिंक ब्लश, फ्रास्टेड टॉफी, कोरल लव, रेड ब्यूटी, एक्वा होराइजन और रस्पबेरी सोर्बेट के छह बेहतरीन रंगों में लाँच किया गया है। एटीट्यूड मैट लिपिस्टिक्स में नये शेड्स जैसे चीकी कोरल, मॉव मैजिक, रैविशिंग रेड, पिंक बर्स्ट और कैरमल ब्राउन शामिल हैं। एटीट्यूड क्रेम लिपिटिक्स में नॉटी न्यूड, कैंडी फ्लास, चाॅकलेट चेरी, कोरल पिंक और रेड वेलवेट जैसे ट्रेंडी टोन शामिल हैं।
इस अवसर पर एमवे इंडिया की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर प्रमुख अनीषा शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को एमवे के उत्पादों से और अधिक जोड़ने के लिए कंपनी उपभोक्ताओं के अनुभव जानने के लिए सत्रों का आयोजन करती है। कंपनी ने एक मूड और लुक बुक भी तैयार की है जिसमें उपभोक्ताओं के लिए सौन्दर्य प्रसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी उपलब्ध है।