नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी, डॉ सिंह और राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। सोनिया गांधी और डॉ सिंह पिछली बार मोदी के प्रधानमंत्री पद पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए थे। उस समय सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष थीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी समारोह में शामिल होंगे।
राहुल गांधी पहली बार प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। गांधी ने पिछले वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली थी लेकिन पिछले सप्ताह आयोजित कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी।