Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PM Modi talks on bilateral issues with Suronbe Jeanbekov - प्रधानमंत्री मोदी ने सूरोनबे जीनबेकोव से की द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता - Sabguru News
होम Delhi प्रधानमंत्री मोदी ने सूरोनबे जीनबेकोव से की द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने सूरोनबे जीनबेकोव से की द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता

0
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरोनबे जीनबेकोव से की द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता
PM Modi talks on bilateral issues with Suronbe Jeanbekov
PM Modi talks on bilateral issues with Suronbe Jeanbekov
PM Modi talks on bilateral issues with Suronbe Jeanbekov

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति एवं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अध्यक्ष सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव साथ व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान हमने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आने वाले समय में आर्थिक और सामाजिक सहयोग को प्रगाढ़ करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया।”

उल्लेखनीय है कि जीनबेकोव शंघाई सहोयग संगठन के अध्यक्ष के तौर पर मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती देशों के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक के सदस्य देशों बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के नेता भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए हैं, जिनके साथ मोदी की शुक्रवार को मुलाकात होगी।