Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistani army officers and a civilian sentenced to deathजासूसी मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी और एक डाक्टर को फांसी की सजा - Sabguru News
होम World Asia News जासूसी मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी और एक डाक्टर को फांसी की सजा

जासूसी मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी और एक डाक्टर को फांसी की सजा

0
जासूसी मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी और एक डाक्टर को फांसी की सजा

रावलपिंडी। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना के एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और एक डाक्टर को गुप्तचरी के मामले में फांसी की सजा का अनुमोदन किया है।

पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग के अनुसार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) राजा रिजवान और डाक्टर वसीम अकरम को फांसी की सजा दी गई है। सेना के एक अन्य बड़े अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल को 14 वर्ष के कड़े कारावास की सजा दी गई है।

सेना की तरफ से इस संबंध में जारी बयान में तीनों दोषियों के अपराध के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है, किंतु सेना की मीडिया विंग के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने इस बात की पुष्टि की है कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस वर्ष 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

सेना ने कहा है कि तीनों जासूसी गतिविधियों में लिप्त थे और संवेदनशील सूचनाओं को विदेशी जासूसी एजेंसियों को लीक करते थे।