वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह पांच जून को भारत के लिए अधिमान्य व्यापार की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे, जिसके तहत अमेरिका अपने उत्पादों पर विकासशील देश के तौर पर उसे (भारत को) सीमा शुल्क में लाखों डॉलर का छूट देता रहा था।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में व्यापार अधिनियम 1974 का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा, “मैंने पाया है कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजारों को न्यायसंगत और उचित पहुंच प्रदान करने का आश्वासन नहीं दिया है। इसलिए भारत को विकासशील देश के तौर पर मिलने वाला लाभ पांच जून, 2019 से समाप्त करना ही उचित है।”