Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
60 thousand crores spent in Lok Sabha elections - लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए - Sabguru News
होम Delhi लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए

लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए

0
लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए
लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने उठाया सिरोही में केवी का मुद्दा।
लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए
लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60 हज़ार करोड़ रुपए

नयी दिल्ली । सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव पर करीब साठ हज़ार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है यानी हर संसदीय सीट पर हुआ अनुमानित खर्च सौ करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

यह दावा सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज द्वारा इस लोकसभा चुनाव में खर्चों पर जारी होने वाली रिपोर्ट में किया गया है। यह रिपोर्ट तीन जून को राजधानी में जारी की जाएगी। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने इस रिपोर्ट की भूमिका लिखी है। यह अब तक हुए किसी भी चुनाव में खर्च सर्वाधिक राशि है। 2014 के चुनाव में करीब तीस हज़ार करोड़ रूपए खर्च किये गए थे। इस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस साल खर्च करीब दो गुना है।

उन्होंने लिखा है कि जिस तरह चुनाव में धन का इस्तेमाल हो रहा है और राजनीति का अपराधीकरण बढ़ रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि 2019 के चुनाव से अधिक पारदर्शी निष्पक्ष और मुक्त चुनाव भविष्य में नहीं हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ राज्यों में उम्मीदवरों ने 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये और औसतन प्रति मतदाता सात सौ रुपए खर्च हुए।