सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के साथ जून माह की शुरुआत हो चुकी है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जून महीना साल का छठवां महीना होता है। हिंदू धर्म के अनुसार ज्येष्ठ महीने में अत्यंत गर्मी पड़ती है। ऐसे में बताया जाता है कि जल का दान करने से शुभकारी फल की प्राप्ति होती है। इसी माह में जल के रूप में अमृत प्रदान करने वाली मां गंगा से जुड़ा पावन पर्व गंगा दशहरा भी मनाया जाता है।
वैसे महीने की शुरुआत वट सावित्री व्रत के साथ होगी जो कि 3 जून को मनाया जाएगा। इसी माह एक बड़ा मंगल भी आएगा। यह माह इसलिये भी खास महत्व रखता है क्योंकि इस माह 2 एकादशी, निर्जला एकादशी और योगिनी एकादशी आ रही हैं। वहीं इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक, साल की सबसे पहली ईद 5 जून को मनाई जाएगी। अब आइये देखते हैं जून 2019 में कौन कौन से मुख्य पर्व एवं त्यौहार मनाए जाएंगे।
जून के व्रत एवं त्यौहार
03 जून वैशाख अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
04 जून बड़ा मंगल
05 जून रंभा तीज, ईद उल- फितर
07 जून श्रुति पंचमी जैन
08 जून अरण्य षष्ठी
10 जून दुर्गाष्टमी, मां धूमावती जयंती
11 जून बड़ा मंगल
12 जून गंगा दशहरा
13 जून निर्जला एकादशी
14 जून प्रदोष व्रत
15 जून मिथुन संक्रांति
17 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती
18 जून गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
20 जून संकष्टी चतुर्थी
29 जून योगिनी एकादशी
30 जून प्रदोष व्रत